संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझ कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि बाजपुर के मुंडिया कला निवासी आसमा (19) पुत्री मेंहदी हसन ने गुरुवार देर शाम को संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर में फांसी लगा ली। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। जहां युवती के परिजन ने आनन-फानन में युवती को क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन मृतका के परिजनों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कराए जाने की बात कही गई। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया और शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दौरान बाजपुर सीओ अन्न राम आर्य ने बताया कि एक युवती द्वारा फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई है। जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।