सऊदी अरब भेजने के नाम पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लेकर केस दर्ज कराया। तीनों आरोपी दिल्ली के बताए जा रहे हैं।
जसपुर के मोहल्ला जुलाहान निवासी खलील अहमद ने कहा कि उसकी अब्दुल जब्बार निवासी बटला हाउस ओखला दिल्ली से जान पहचान थी। जब्बार का खलील के घर आना जाना था। अप्रैल में जब्बार ने काम करने को लेकर उससे जानकारी ली। खलील ने कारोबार न होने की बात कही। अब्दुल जब्बार एवं उसके साथ आये दो अज्ञात व्यक्तियों ने भारतीय दूतावास में अच्छी पहचान होने की बात कहते हुए उसे सऊदी अरब का वर्किंग वीजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि इसके लिए डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आएगा। 50 हजार रुपए पहले, एक लाख रुपए काम होने के बाद देना तय हुआ। तीनों की बातों पर विश्वास कर उसने 50 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद अब्दुल जब्बार, उसके साथियों ने उसे वीजा, हवाई जहाज के टिकट दिए। उसने एक लाख रुपए भी उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। 27 मई को फ्लाइट थी। उसने वीजा, टिकिट चेक कराया तो पता चला कि दोनों ही फर्जी है। रुपया मांगने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट कर जानसे मारने की धमकी दी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है।