सट्टे पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 5 सटोरी को पुलिस ने दबोचा…

0
982

खटीमा कोतवाली पुलिस को पांच सट्टेबाज रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। खटीमा कोतवाली क्षेत्र के इस्लाम नगर इलाके में मुखबिर की सूचना पर खटीमा कोतवाली की बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह को पता चला कि कुछ लोग इस्लाम नगर में सट्टे के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है। वही सूचना पर छापेमार कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने पाँच सट्टेबाजों को  रंगेहाथ धर दबोचने में सफलता पाई है। बीती रात खटीमा बाजार पुलिस ने इस्लामनगर के खानका मजार के पास पांच सट्टे बाजो को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए सट्टे बाजो में एक दिव्यांग व्यक्ति जहां दुकान पर सट्टे के काले कारोबार को अंजाम दे रहा था। वही पुलिस को मौके पर उनके पास से सत्रह हजार 660 रुपए की नकदी बरामद हुई साथ ही डायरी और पैन भी बरामद हुआ। वही पुलिस द्वारा पूछने पर सट्टे बाजो ने अपना नाम शहजाद पुत्र बेतुल्ला,अशरफ पुत्र लतीफ अहमद,रफीक पुत्र जहीर खान,हनीफ अंसारी पुत्र हसमत अंसारी,नदीम पुत्र शकील अहमद बताया। सभी पांचों खटीमा इस्लामनगर के निवासी है।

वही खटीमा बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कल बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि खटीमा इस्लामनगर में खानका मजार के पास एक दिव्यांग व्यक्ति सट्टे का कारोबार कर रहा है। पुलिस ने छापेमार कार्यवाही के दौरान चार अन्य व्यक्तिओ को जो की सट्टे की पर्चियां लगा रहे थे उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार किया । साथ ही चौकी प्रभारी होसियार सिंह ने बताया कि पकड़े गए पांचों सट्टे बाजो पर 13, जुवा अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here