सड़क पर पुलिस का यह कार्य देखकर सब कर रहे पुलिस की तारीफ…….

0
1157

बाजपुर कोतवाली पुलिस ने कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए भगत सिंह चौक पर जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की।

लोगों को मास्क वितरित करते कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजबाल।

बता दें कि देशभर में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू भी लागू किया हुआ है वही मास्क के प्रति लोगों की दिख रही लापरवाही को देखते हुए बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बाजपुर के भगत सिंह चौक पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए और लोगों से मास्क पहनने की अपील की।

भूपेंद्र सिंह बृजबाल – कोतवाल बाजपुर।

इस दौरान कोतवाल भूपेंद्र सिंह ब्रजबाल ने बताया कि लोग कोरोनावायरस को मजाक समझ कर मास्क नहीं पहन रहे हैं ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क वितरित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि लोगों द्वारा मास्क पहनने में लापरवाही की गई तो उसके बाद चालान की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here