सपा कार्यकर्ताओं ने कहां फूंका सीएम योगी का पुतला, देखें वीडियो

0
660

गर्जना न्यूज : समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर योगी सरकार ने सपा कार्यकर्ताओं को जेपीएनआईसी भवन में जाने से रोका।

फेसबुक पर देखें : https://fb.watch/nCrr3l3-Gt/?mibextid=Nif5oz

बता दे कि समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता बेरिया तिराहे पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पुतले को जलाया। राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा कि बुधवार को लोकनायक जेपी नारायण की जयंती के अवसर पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं के साथ लखनउ में बनाये गये जेपीएनआईसी भवन में उनकी जयंती मनाने जा रहे थे, लेकिन योगी सरकार ने इस भवन में ताला लगा दिया तथा कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोका।

यूट्यूब पर देखें : https://youtu.be/RXUekRuxkcs?si=YDkb5tKNYSWUqk05

जिससे लोकनायक जेपी नारायण का अपमान किया। अरविंद यादव ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार सपा के बढ़ते जनाधार से घबरा गई है। इसलिए उनकी जयंती पर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा को ताले में बंद करने का कृत्य किया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ताला लगे गेट को पार कर लोकनायक जेपी नारायण को श्रद्धांजलि दी। 

यह भी देखें: https://garjana.in/crime/युवक-और-युवती-का-अश्लील-वी/

इस मौक़े पर अमित कुमार, अरविंद दिवाकर, विशाल, गौरव आर्य, शाहिद अली, जीवन जोशी, नितिन दिवाकर, सन्नी चौधरी, वरुण कुमार, जलीस अहमद आदि मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here