नगर पालिका सभासद की मां को बातों में उलझाकर एक शातिर महिला और उसके बेटे ने उनके कुंडल और 5 हजार की नकदी लूट ली। महिला को जब तक पता चलता, आरोपी शातिर महिला और उसका बेटा फरार हो गया। बता दे कि बाजपुर के वार्ड 8 की सभासद मनीशा शुक्ला की मां इंदू शर्मा सोमवार को पीएनबी की स्थानीय शाखा से 5 हजार की नकदी निकालकर मंडी गेट पर फल खरीद रहीं थी। उन्होंने बताया कि वहां एक युवक आया और उसने इंदू शर्मा से खाना खिलाने को कहा।
जिसके बाद उन्होंने युवक को खाने के लिये पैसे दे दिये। इसके बाद एक महिला आई जो इंदू को बातों में उलझाकर नगर पालिका वाली गली में ले गई। वहां महिला ने इंदू से कहा कि यहां सोने की लूट होती है। ऐसे में वह अपने कुंडल उतारकर रख ले। उसकी बातों में आकर इंदू ने कुंडल उतारकर रख लिये।
आरोप लगाया कि उसके बाद शातिर महिला ने इंदू से कुंडल और पैसे ले लिये और बेटे के साथ फरार हो गई। सभासद पति मुकुंद शुक्ला ने बताया कि उनकी सास के कुंडल एक तोले के थे। उनके पास पांच हजार की नकदी भी थी जो लूट ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी है। आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। वही कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि लूट की शिकायत मिली है। जिसमें जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।