समर्थ पोर्टल पुनः खोले जाने की मांग को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

0
60

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्राचार्य को मांग पत्र देकर समर्थ पोर्टल पुनः खोले जाने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि अधिकांश छात्र छात्राएं फीस जमा नही कर पायें हैं।

https://www.facebook.com/share/v/btLZk7TDc8MRSu7w/?mibextid=xfxF2i

बता दे कि बाजपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत भट्ट के नेतृत्व में महाविद्यालय पहुंचे छात्रों ने प्राचार्य प्रो0 कमल किशोर पांडे को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत भट्ट ने कहा कि महाविद्यालय में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर, एमए, एम कॉम, एमएससी में छात्र छात्राओं ने प्रवेश तो ले लिया है, लेकिन अभी तक फीस जमा नही कर पाये हैं, क्योंकि समर्थ पोर्टल बंद है।

https://youtu.be/nrPoRA5NxiU?si=1lFDlH-guPrrglnt

साथ ही उन्होंने कहा कि एमए, एमएससी तथा एम कॉम एवं योगा डिप्लोमा में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये हैं, ऐसे में इन विषयों की सीटें रिक्त हैं। इन लोगों ने कहा कि समर्थ पोर्टल खुलने से सभी परेशानियों का हल एक साथ हो जायेगा। ज्ञापन देने वालों में महेंद्र सिंह बोरा, सुधीर सक्सेना, अनुज आदि छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here