देहरादून – सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों की अब खैर नहीं – डीजी हेल्थ।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सचिव के आदेशों के बाद हरकत में स्वास्थ्य विभाग।
प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को किया निर्देशित।
डॉक्टर मरीजों को बाहर से ना लिखे दवा अन्यथा होगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही – डीजी।
सरकारी अस्पताल से लगातार मिल रही थी शिकायतें, डॉक्टर लिख रहे हैं बहार की दवा।
अगर मरीज को होती ज्यादा दिक्कत, तो डॉक्टर लिख सकते हैं बहार की दवा – डीजी।
लेकिन पहले लेनी होगी सीएमओ, सीएमएस की परमिशन – डीजी हेल्थ।
उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक है शैलजा भट्ट।