बाजपुर के तहसील सभागार में सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसडीएम अमृता शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने 27 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बता दे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेशभर में जन सेवा अभियान मनाया जा रहा है। इसी के चलते बाजपुर में 27 मार्च को चीनी मिल मैदान में बहुउद्देशीय शिविर ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाजपुर एसडीएम अमृता शर्मा के नेतृत्व में तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें एसडीएम अमृता शर्मा ने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम अमृता शर्मा ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में जन शिकायतों का समाधान और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के साथ-साथ देर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 3 साल में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी भी लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।