सर्राफा व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं पर लगे अंकुश, एसपी अभय प्रताप ने व्यापारियों के साथ की बैठक

0
72

उत्तराखंड में सर्राफा व्यापारियों के साथ लूट और चोरी की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अभिनव कुमार एक्शन मोड़ पर दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते बाजपुर कोतवाली में काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक की ओर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

बता दे कि उत्तराखंड के साथ साथ देशभर के अन्य राज्यों में सर्राफा व्यापारियों के साथ लूट और चोरी जैसी बड़ी वारदाते होना सामने आया है। उत्तराखंड में सर्राफा व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस को सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते बाजपुर कोतवाली में काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान एसपी अभय प्रताप सिंह ने सर्राफा व्यापारियों को दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन करवाने, अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगवाने, डबल लॉक की व्यवस्था, सुरक्षा गार्ड रखने सहित अन्य जानकारियां दी। साथ ही पुलिस और सर्राफा व्यापारियों ने मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया। इस दौरान एसपी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से पहले दुकान और आसपास के क्षेत्र की रैकी की जाति है।

उन्होंने कहा कि लूट और चोरी की घटनाओं को कैसे रोका जाए और घटना होने के बाद जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए, इसके लिए सर्राफा व्यापारियों और पुलिस के बीच आपसी तालमेल होना भी बहुत जरूरी है। इसी को लेकर बैठक की गई है। जिससे व्यवस्थाओं को पूरा कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोका जा सके। 

इस मौके पर सर्राफा व्यापारी और भाजपा जिला मंत्री विकास गुप्ता, राजेश जैन, अमन गर्ग, राहुल अग्रवाल, प्रियांशु बंसल, विशेष जैन, गोपाल वर्मा, जितेंद्र वर्मा, पवन मेहता, कृष्ण कुमार मेहता, अमर सिंह, सोनू मेहंदीरत्ता, अभिषेक सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here