गदरपुर प्रेस क्लब के तत्वधान में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से दिनेशपुर रोड स्थित कार्तिक गार्डन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेरणा रोहित हुड़िया एवं विशिष्ट अतिथि आँचल रवि सचदेवा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तीज क्वीन एवं मिस गदरपुर, नृत्य में अव्वल आने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सांची बत्रा तीज क्वीन व दीपाली सुखीजा मिस गदरपुर चुनी गई, साथ ही मिस तीज के दूसरे व तीसरे स्थान पर पल्लवी व सिमरन गाबा रही। साथ ही मिस गदरपुर प्रतियोगिता में माही अरोरा व सिमरनजीत दूसरे व तीसरे नम्बर पर रही। कार्यक्रम के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें अंशु, किरन सैनी व निशा मौर्य व नृत्य प्रतियोगिता में एकता शर्मा,ओडिशी भारद्वाज व अनिता राज ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रेरणा रोहित हुड़िया ने कहा कि महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का जो मंच गदरपुर प्रेस क्लब द्वारा हर वर्ष हरियाली तीज पर दिया जाता है, उसका पूरा श्रेय प्रेस क्लब को जाता है, क्योंकि वह देश के चौथे स्तम्भ के रूप में समाज की सेवा करते हुए मातृ शक्ति को उनके अधूरे सपने को पूरा करने का मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा वह विगत वर्षों से देख रही है हरियाली तीज के इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली महिलाएं लंबे समय से अपनी प्रतिभा को निखारने पर मेहनत करती है। उन्होंने समस्त विजेता व उपविजेता महिलाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान बेस्ट बाय मार्ट द्वारा लक्की ड्रा के माध्यम से लोगो को आकर्षक इनाम भी दिये। नगर व क्षेत्र में कार्यक्रम के सफल आयोजन की गूंज सुनाई दे रही है। इस दौरान अनन्या अभिषेक वर्मा, सुशीला मेहता, सिल्की चन्द्र खेड़ा, तृप्ति अरोरा, प्रियंका पाहवा सहित भारी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही।