खेत में दवा का छिड़काव कर रहे एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। जिससे सांप का जहर व्यक्ति के शरीर में फैल गया और उपचार के लिए ले जाते समय व्यक्ति की मौत हो गई। सांप के काटने से व्यक्ति की हुई मौत से परिजनों में कोहरा मच गया।
जानकारी के अनुसार गांव खंबारी निवासी बिशन सिंह पुत्र गिरधारी सिंह बैलपड़ाव स्थित खेत में दवा का छिड़काव कर रहा था। दवा का छिड़काव करने के दौरान उनके पैर पर जहरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
वहीं मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से बिशन सिंह को उपचार के लिए बाजपुर के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बिशन सिंह को रेफर कर दिया, वहीं उपचार के लिए ले जाते समय बिशन सिंह की मौत हो गई। वहीं मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया। वहीं रोते बिलखते परिजनों के बीच पहुंचे भाजपा नेता राजेश कुमार ने सांत्वना देते हुए बताया कि वह वन विभाग के अधिकारी से वार्ता करने के बाद पीड़ित परिजनों को जरूरी मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार खुद को अकेला न समझे।