सांसद अजय भट्ट ने तेजी से खेलनी शुरू की चुनावी बैटिंग, 762 लाख के निर्माणकार्य का किया निरीक्षण….

0
966

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट अपने एक दिवसीय दौरे के चलते बाजपुर पहुंचे। जहां सांसद अजय भट्ट ने जल जीवन मिशन के तहत 762 लाख रुपए की लागत से बन रहे ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया। जिसके उपरांत अजय भट्ट ने जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जनता की समस्याओं को सुना और केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की लोगों को जानकारी दी।

बता दें कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट बाजपुर पहुंचे। जहा पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट के पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया। जहा अजय भट्ट ने बाजपुर विधानसभा के ग्राम दभोरा में 762 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रहे ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया। जिसके उपरांत केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम टांडा बंजारा में पहुंचे। जहां अजय भट्ट ने भाजपा नेता कपिल मौर्य के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता की ओर जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

वही सुल्तानपुर पट्टी रामलीला कमेटी ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देकर रामलीला मैदान की चारदीवारी, दो कमरे सहित अन्य कार्य कराने को लेकर सांसद निधि से 50 लाख रुपए की मदद करने की मांग की। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि बाजपुर विधानसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत 140 करोड़ रुपए देकर विकास कार्य कराने का ऐतिहासिक काम किया है। जिसके चलते 762 लाख रुपए की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओवरहेड टैंक के निर्माण से लोगों को एक रुपए में पीने का स्वच्छ पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों के लिए काम किया है। साथ ही उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here