समाजावदी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट के विवाद के बीच यूपी की योगी सरकार को मथुरा के मंदिर पर घेरने की कोशिश की। डिंपल ने कहा कि मथुरा में भी मिलावट का मामला सामने आया है। मथुरा के प्रसाद में मिलावटी खोवा दिया जा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए। डिंपल साइकिल यात्रा का समापन करने करहल स्थित मैरिज होम पहुंची थीं।
अखिलेश और सीएम योगी के बीच चल रही जुबानी जंग पर डिंपल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में गठबंधन की जीत से मुख्यमंत्री परेशान हैं। उपचुनाव में भी हार होती देख उनकी भाषा बदल गई है।
उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने और उसके संरक्षण की जो लड़ाई शुरू हुई है, वह आगे भी चलती रहेगी। पूरे प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं, महंगाई चरम है, सरकार लगातार झूठ बोल रही है। लाखों करोड़ रुपये का निवेश होने की बात कहकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है। यदि लाखों करोड़ का निवेश आता तो फैक्ट्री लगती, रोजगार के अवसर पैदा होते।
सांसद ने कहा कि मौजूदा सरकार झूठी बातें कर रही है। लाखों करोड़ का निवेश आएगा तो इंडस्ट्री लगेगी, रोजगार के अवसर अपने आप पैदा होंगे लेकिन इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, गांव-गांव सड़कें खराब हैं लेकिन सरकार आंखें बंद किए है। उन्होंने योगी के विवादित बयान पर कहा कि वे लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, उनकी भाषाशैली सब देख रहे हैं।