घर से पैंशन निकालने के लिए जा रहे साइकल सवार वृद्ध को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद कार चालक घायल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बता दें कि बाजपुर के शीतपुरी बांसखेड़ा निवासी धनीलाल पुत्र तन्ना सिंह घर से साइकिल पर बाजार आ रहा था कि रुद्रपुर से बैलपड़ाव जा रही एक कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मार्ग दुर्घटना को एक आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिसके बाद कार चालक घायल को कार से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा।
जहां चिकित्सकों ने धनी लाल को मृत घोषित कर दिया। धनीलाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना मिलते ही केलाखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वही मृतक के परिजनों ने बताया कि धनी लाल पेंशन के पैसे निकालने के लिए जा रहे थे।
इस दौरान केलाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।