साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी चपेट में आकर आए दिन लोग अपनी मेहनत की कमाई गवा रहे है। लेकिन इस बार साइबर ठगों ने उत्तराखंड के पूर्व विधायक को अपना निशाना बनाया है। जिसके बाद पूर्व विधायक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
वहीं पुलिस ने पूर्व विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगों ने इस बार पूर्व विधायक को ही चूना लगा दिया। ठगों ने गदरपुर के पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन को फोन कर क्रेडिट कार्ड रिन्यूवल कराने का झांसा दिया और उनके क्रेडिट कार्ड से 15 हजार रुपये निकाल लिए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक ने लगाया ये आरोप
पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने बुधवार को थाने में दी तहरीर में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक में उनका एक बचत खाता संचालित है। बैंक की ओर से एक क्रेडिट कार्ड भी जारी किया गया है। बताया कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने फोन करके अपने को मुंबई ब्रांच का अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड रिनुअल कराने की बात कह कर उनसे क्रेडिट कार्ड का नंबर मांगा।
उन्होंने उनको क्रेडिट कार्ड का नंबर दे दिया। बाद में मोबाइल में मैसेज द्वारा पता चला कि उनके खाते से 15 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने तत्काल बैंक में इसकी जानकारी दी गई तो पता चला कि उनसे धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।