साप्ताहिक हाट बाजार को लेकर व्यापार मंडल की ओर से बुलाई गई खुली बैठक में बुधवार को व्यापारियों ने पुरजोर तरीके से इस बाजार को पूर्ण रूप से बंद करने की बात कही। इसी बात को लेकर अब व्यापारी एसडीएम को ज्ञापन देकर खुली बैठक में हुआ निर्णय बताएंगे तथा बाजार बंद कराने की मांग करेंगे।
व्यापार मंडल महामंत्री ललित कोछड़ वायटी की अध्यक्षता में श्री रामभवन धर्मशाला में खुली बैठक रखी गई थी। इसमें 100 से अधिक व्यापारी पहुंचे थे। बैठक का एजेंडा बाजपुर में साप्ताहिक हाट बाजार पर चर्चा था, जिसमें व्यापारियों के विचार जानने थे। बैठक में सभी व्यापारियों ने एकजुटता से इस बाजार का विरोध किया और कहा की ये बाजार नियम विरुद्ध है। यूपी से आने वाले हाट व्यापारी टैक्स चोरी करते हैं, पूरा दिन जाम रहता है और बाजार में चोरी चकारी बढ़ रही है।
महामंत्री ललित कोछड़ वायटी ने कहा कि सापताहिक हाट बाजार से व्यापारियों की दुकानदारी खत्म हो गई है। ये हाट व्यापारी न तो जीएसटी देते हैं और न ही इनका कोई रजिस्ट्रेशन है। कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह साबू ने कहा कि क्षेत्र में सबसे अधिक चोरियां साप्ताहिक हाट वाले दिन होती हैं। बैठक में मंचासीन ललित कोछढ़, बलवीर साबू, प्रमोद राजहंस, ओपी अग्रवाल, संजय रुहेला समेत सतीश गोयल, गजानंद मित्तल, बंटी ठक्कर, अनंत जैन आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। अंत में तय हुआ की सभी व्यापारी इस विषय पर एकता बनाए रखेंगे और यदि जरूरत पढ़ी तो अपनी दुकानों की चाबी प्रशासन को सौंप देंगे।
इस मौके पर विमल शर्मा, ओ. पी. अग्रवाल, गजानन्द मित्तल, भगवंत सिंह म्यान, उस्मान अली, सतीश गोयल, अनन्त जैन, बंटी ठक्कर, स. नत्था सिंह धवन, जोगेश आनन्द, रोबिन उप्पल, प्रवीन जिन्दल, राकेश मौर्य, विनय बंसल, जितेन्द्र यादव, सन्नी वर्मा, राजन वाही, निखिल मैनी, सुमित मैनी, संजीव बहल, कृपा सूरी आदि थे।