साप्ताहिक हाट बाजार को लेकर लोगों का धरना, व्यापार मंडल के पाधिकारियों ओर प्रदर्शनकारियों में हुई कहासुनी

0
122

साप्ताहिक हाट बाजार को लगाए जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन के लोगों ने समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। जिसके उपरांत लोगों ने एसडीएम राकेश सिंह तिवारी को ज्ञापन देकर बाजपुर में साप्ताहिक हाट बाजार लगाए जाने की मांग की। वही धरना प्रदर्शन पर पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारी और धरना दे रहे लोगों के बीच जमकर कहा सुनी हुई।

बता दें कि बीते दिन व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा एक बैठक कर बाजपुर में साप्ताहिक हाट बाजार को बंद कराए जाने की बात कही थी। जिससे आक्रोशित लोग समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां लोगों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा तुगलकी फरमान जारी करने के विरोध में जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया।

जिसके उपरांत लोगों ने एसडीएम राकेश सिंह तिवारी को ज्ञापन देकर बाजपुर में कई दशकों से लगते आ रहे साप्ताहिक हाट बाजार को जारी रखने की मांग की। इस दौरान समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा कि हमारे पूर्वजों के समय से बाजपुर में साप्ताहिक हाट बाजार लग रहा है, लेकिन क्षेत्र के कुछ व्यापारी इस बाजार को बंद कराकर लोगों को लूटना चाहते हैं। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि ने कहा कि बाजार बंद करने की बात कहने वाले लोग गरीबों के पेट पर लात मारना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here