यदि आप भी घर अपना सपनों का घर बनवा रहे हैं तो आपको सावधान होने की बहुत जरूरत है, क्योंकि उधम सिंह नगर में नकली सीमेंट बनाने का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। वही पुलिस भी नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करने में लगी हुई है। जहां सुल्तानपुर पट्टी में छोई रोड स्थित गोदाम में पुलिस और एसओजी की टीम ने नकली सीमेंट की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस मामले ने मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 कट्टे खाली बरामद किए। पुलिस ने मौके पर 5 लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है।
बता दें कि उधम सिंह नगर की एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि छोई रोड स्थित एक गोदाम में नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर उधम सिंह नगर की एसओजी टीम और सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके पर खराब सीमेंट को बारीक कर दोबारा नए कट्टों में भरा जा रहा था पुलिस ने मौके पर काम कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामले का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एसओजी की टीम और पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 कट्टे खाली पुलिस ने बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी,जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।