साहब! मुझे मेरी बीबी से बचाइए…भोजन में नशीली दवा खिलाने के बाद प्रेमी से करती है मुलाकात

0
89

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के कई मामले देश में सामने आ चुके हैं। जिले में भी कुछ दिन पहले एक महिला ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर सेना से रिटायर अपने पति की हत्या करा दी थी। इसी तरह के एक मामले में भयभीत युवक सोमवार को एसपी ओमवीर सिंह के यहां पहुंचा और अपनी पत्नी से खुद को बचाने की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने उसे हरसम्भव मदद का भरोसा दिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी पत्नी का किसी और युवक से प्रेम संबंध है। बताया कि पिछले कई दिनों से मेरी पत्नी मुझे भोजन में नशीली दवा डालकर खिला देती थी।

रात में मेरे सो जाने के बाद वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए निकल जाती थी। युवक के अनुसार, दो-चार दिन पहले उसे घर से निकलते समय मेरी बहन ने देख लिया। पकड़े जाने पर विवाद हो गया। इसके बाद वह अपने मायके चली गई, जबकि आठ साल का बेटा मेरे पास है। युवक ने कहा कि मेरठ के सौरभ, इंदौर के राजा रघुवंशी तथा जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी रिटायर फौजी देवेंद्र राम की हत्या उनकी पत्नियों ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की है। आशंका जताई कि उसी तरह की घटना मेरे साथ भी हो सकती है।

शादी के 24 दिन बाद प्रेमी संग भागी पत्नी, पति बोला-भगवान का शुक्रिया, राजा रघुवंशी बनने से बचाया

वहीं दूसरी ओर बदायूं में एक महिला ने प्रेमी संग घर छोड़ दिया और अब पुलिस के सामने उसी प्रेमी को अपना सब कुछ मान लिया। थाने में फूट-फूटकर रोते पति की जुबां से निकला भगवान का लाख-लाख शुक्र है, वह राजा रघुवंशी बनने से बच गया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 17 मई को इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से धूमधाम से हुआ था। शादी के कुछ ही दिन बाद 30 मई को युवती मायके लौटी। किसी को भनक तक नहीं लगी कि उसका दिल सात फेरों के रिश्ते को नहीं अपना रहा। 10 जून को वह प्रेमी संग फरार हो गई। परेशान परिजनों ने 11 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को कोतवाली पुलिस ने युवती को प्रेमी संग बरामद कर लिया। थाने पहुंचते ही दोनों पक्षों में खलबली मच गई।

पुलिस के सामने युवती ने प्रेमी को ही पति मानने की जिद ठान ली। उसने मायके वालों को नाक-कान के गहने लौटा दिए और ससुराल वालों को शादी में मिले जेवरात दे दिए। युवती ने प्रेमी के पक्ष में बयान देकर उसके साथ जाने की बात कही। इस नजारे ने पति के दिल को तोड़कर रख दिया। युवक थाने में ही रो पड़ा और बोला हम तो इसे नैनीताल और अल्मोड़ा घुमाने ले जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन भगवान ने समय रहते सच्चाई दिखा दी। नहीं तो मेरे हालात भी राजा रघुवंशी जैसे हो जाते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here