एक महिला ने अपने पति पर उसे होटल से निकालने की कोशिश करने और होटल में देह व्यापार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एक होटल में रह रही महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका अपने पति प्रदीप से विवाद चल रहा है । जिस कारण वह अपने पति के होटल में अपनी 1.5 साल की पुत्री के साथ रह रही है। उसका पति उसे होटल से जबरन बाहर निकलना चाहता है। जिसके चलते दिनांक 27.1.2025 को होटल के मैनेजर नितिन तथा कर्मचारी विशाल ने एक साजिश के तहत उसके सामने वाले कमरे में रात्रि में 4 लड़कों को बुलाया तथा उसे बहाना कर अपने कमरे में बुलाने की कोशिश की।
महिला ने आरोप लगाया कि उसके द्वारा मना करने पर उक्त चारों लड़कों ने उसके कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश कर उसे परेशान किया। होटल मैनेजर नितिन व उसके बुलाए गये लड़कों द्वारा अश्लील बातें व गाली ग्लौज कर उसे अपने कमरे में बुलाने को जोर दिया। जिस पर उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। कमरे के बाहर होटल मैनेजर नितिन व अन्य लड़को को स्पष्ट कहते हुए सुना कि आज इसे छोड़ना नहीं है, आज इसका बालात्कार करके ही दम लेंगे, जब उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हुई तो वह सुबह ही कमरा खाली करके चले गए।
महिला ने बताया कि इससे पूर्व भी होटल मैनेजर नितिन व विशाल उस पर अश्लील कमेंट कर चुके हैं, उसका उत्पीड़न कर चुके हैं। उसके साथ इस प्रकार की सारी घटनायें उसके पति प्रदीप की शह पर की जा रही हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति प्रदीप होटल मैनेजर नितिन के साथ मिली भगत कर इस होटल के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार वालों को संरक्षण देता है। उसे अपने पति से जान का खतरा बना हुआ है, जिसमें उक्त मैनेजर भी शामिल है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाइ्र करने की मांग की है।
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के पति, होटल मैनेजर व कर्मचारी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 351(2), 352, 85 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई नेहा राणा के हवाले की है।