उधम सिंह नगर में तैनात पुलिस के जवान ने तत्परता दिखाते हुए कार की टक्कर से घायल हुए ई रिक्शा सवार दो घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया है, वही पुलिस के जवान द्वारा किए गए कार्य की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है।
बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के रम्पुरा निवासी मुनादरीन ई-रिक्शा से सुल्तानपुर पट्टी आ रही थी कि पिपलिया मोड़ पर तेज गति से आ रही कार ने पेट्रोल पंप के सामने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा चालक इसरार हुसैन और ई रिक्शा में सवार मुनादरीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पट्टी चौकी में तैनात सिपाही संतोष रावत अपने निजी वाहन से मौके पर पहुंच गये। जहां संतोष रावत ने दोनों घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने बताया कि दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है, वही दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।