देहरादून सीएम आवास से डयूटी कर लौट रहे आईआरबी जवानों की बस फोरलेन किनारे दस मीटर गहरे गड्ढे में पलट गई। गलत साइड से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हाइसा हुआ। हादसे में तीन जवान जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया। ईएमओ ने उपचार के बाद तीनों जवानों को छुट्टी दे दी। वहीं, पुलिस ने बस को गड्ढे से निकालकर शेष जवानों को नई बस से बैल पड़ाव पहुंचवाया।
देहरादून सीएम आवास से ड्यूटी समाप्त कर आईआरबी के 25 जवानों की बस बैलपडाव के लिए रवाना हुई। जसपुर के ग्राम मंडुआखेड़ा के समीप फोरलेन पर सामने से गलत साइड से आ रहे बाइक सवार को बचाने में बस चालक जय चंद्र ने बस को कच्चे में उतार लिया। इससे बस अनियंत्रित हो गई तथा रोड किनारे 10 मीटर नीचे गहरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में तीन जवान जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
ईएमओ ने तीनों को उचार के बाद वापस भेज दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी बस को बाहर निकलवाया। इस बीच मौके पर आईआरबी के आला अधिकारी भी आ गए। बस क्षतिग्रस्त होने पर सभी जवानों को दूसरी बस से आईआरबी मुख्यालय बैलपड़ाव रवाना किया।
सूतमिल चौकी प्रभारी धीरज टम्टा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के जिए भेजा तथा बस को निकलवाया। आईआरबी के राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गलत साइड से आये बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ।