उत्तराखंड पुलिस अपने बेहतर कार्य के लिए जानी जाती है चाहे वह कार्य अपराध पर अंकुश लगाने का हो या फिर किसी की मदद करने का। उत्तराखंड पुलिस सभी कार्यों को बखूबी पूरा करती है। ऐसे ही उत्तराखंड पुलिस में एक तेजतर्रार कोतवाल बाजपुर कोतवाली में तैनात है। जिन्होंने एक सूचना पर पहुंचकर एक पत्रकार की माता के लिए रक्तदान कर नेक काम किया।
बता दें कि बाजपुर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पत्रकार हरीश सैनी की माता का बाजपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां चिकित्सकों ने पत्रकार हरीश सैनी की माता के लिए रक्त उपलब्ध कराने की परिजनों को बात कही। जैसे ही बाजपुर कोतवाली के कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी को मामले की जानकारी हुई वैसे ही कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी तत्काल ब्लड बैंक में पहुंच गए। जहां कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने रक्तदान कर पत्रकार हरीश सैनी की माता के लिए उपलब्ध करवा दिया।
इस दौरान कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कहा कि रक्तदान महादान है और उनके रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बसती है तो वह अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं। वही बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोशियारी द्वारा किए गए इस कार्य के लिए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने उनका आभार व्यक्त किया।