सोने, चांदी के दाम हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। दाम इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि ग्राहकों ने बाजार से दूरी बना ली है। जिससे शादियों के सीजन में भी सर्राफा बाजार में सन्नाटा पसरा है। इससे व्यापारियों की परेशानी भी बढ़ गई है।
मंगलवार को हल्द्वानी में 24 कैरेट सोने के दाम 89200 प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 99500 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। वहीं इनके आभूषण बनवाने पर लोगों को बनवाई का चार्ज अलग से देना पड़ता है। हल्द्वानी के साथ ही पूरे जिले मे शुभ लग्न होने से शादियों की धूम मची हुई है। वहीं शादियों के सीजन में गुलजार रहने वाले सर्राफा बाजार में सन्नाटा पसरा है। दाम ज्यादा होने से लोग आभूषण बनवाने से भी बच रहे हैं।
इस स्थिति में कारोबारियों की सहालग सीजन में बेहतर कारोबार की उम्मीद टूट गई है। वहीं लोगो के लिए अपने प्रियजनों की शादियों में जरूरी आभूषणों का इंतजाम करना मुश्किल बना हुआ है। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार अभी केवल पहले से दिए गए आर्डर को लेने ग्राहक दुकानों तक पहुंच रहे हैं। नए आर्डर मिलना लगभग बंद हो गया है। ऐसे में व्यापारियों के साथ ही आम लोगों की परेशानी बढ़ गया।