सोमवार को लगने वाला हाट बाजार अब रविवार को लगेगा, एसडीएम ने ली बैठक

1
49

जाम का कारण बना सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार अब रविवार को लगा करेगा। शुरुआत में ये बाजार 2 महीने के ट्रायल के तौर पर रविवार को लगेगा। अगर व्यवस्था सही रही तो फिर ये परमानेंट रविवार को कर दिया जाएगा।

शनिवार को बाजपुर एसडीएम राकेश तिवारी ने पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, तहसील और व्यापार मंडल के साथ साप्ताहिक हाट बाजार को लेकर सामूहिक बैठक की। इसमें एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा कि सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार जाम का सबसे बड़ा कारण है। इसके कारण हाट व्यापारी अपनी दुकानें मेन रोड बेरिया रोड आदि पर लगाते हैं। इससे वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं स्कूली बच्चे भी इस जाम में फंस जाते हैं। इस बाजार को सोमवार के स्थान पर रविवार को लगाना ही इस समस्या को दूर करने का कारण है।

एसडीएम की इस बात पर व्यापार मंडल महामंत्री ललित कोछड़ वायटी समेत अन्य व्यापारियों ने हामी भरी। वहीं ठेकेदार दिनेश भारती ने एसडीएम से कहा कि चूंकि ये बाजार कई वर्षों से सोमवार को लगता आ रहा है, ऐसे में इसको हटाना संभव नहीं है। चूंकि व्यापारी बाजपुर के साथ ही अलग- अलग शहरों में बाजार के लिए जाते हैं, जिनके दिन बंधे हुए हैं। उसी क्रम में वह सोमवार को बाजार के लिए आते हैं, लेकिन अगर ये बाजार सोमवार के स्थान पर रविवार को कर दिया तो व्यापारियों को परेशानी होगी और अगर व्यापारी ही नहीं आएंगे तो साप्ताहिक बाजार का अस्तित्व ही नहीं रहेगा।

एसडीएम ने ठेकेदार को आदेशित करते हुए कहा कि 29 सितंबर रविवार से बाजार को दो महीने के ट्रायल पर रविवार को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये व्यवस्था हर हालत में लागू की जाए। बैठक में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, ईओ मनोज दास, मंडी समिति सचिव कैलाश शर्मा, व्यापार मंडल महामंत्री ललित कोछड वायट, कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह साबू, संजय रूहेला, सिंह स्वरूप भारती, संजय गोयल, मुकेश गोयल, दीपक खुल्लर आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

1 COMMENT

  1. ये एक सही निर्णय होगा स्कूल के बच्चे परेशानी से बचेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here