पुलिस ने सुनी बच्चे की शिकायत, माता-पिता को बुलाया कोतवाली।
बाजपुर कोतवाली में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी पुलिस कर्मचारियों को हैरान कर दिया। जहां एक मासूम बच्चा अपनी सौतेली मां के खिलाफ शिकायत करने के लिए कोतवाली पहुंच गया, वहीं पुलिस ने मासूम बच्चे की शिकायत पर बच्चे के माता पिता को बुला लिया और उन्हें समझाने के उपरांत बच्चे को उनके साथ घर भेज दिया।
बता दें कि बाजपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक मासूम बच्चा अचानक कोतवाली पहुंच गया। मासूम बच्चे ने कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मचारियों को बताया कि उसकी सौतेली मां उससे आए दिन मारपीट करती है, वहीं पुलिस ने मासूम बच्चे की शिकायत के बाद उसके पिता और उसकी माता को बुला लिया। जिसके बाद पुलिस में मासूम बच्चे के माता-पिता को समझाने के उपरांत बच्चे को उनके साथ घर भेज दिया।
इस दौरान पुलिस ने बताया कि स्कूल नहीं जाने को लेकर बच्चे की मां ने उसे पीटा था, लेकिन माता-पिता को समझा दिया गया है और माता-पिता से भविष्य में पुनः ऐसी स्थिति सामने ना आने की बात कही गई है।