(रतन कम्बोज) शिक्षा विभाग के पूर्व कैबिनेट मंत्री की विधानसभा में व्यापारी स्कूली किताबों को मनमाने तरीके से बेच रहे हैं। जिससे आक्रोशित होकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा। वही व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर मामले का समाधान किया।
बता दो कि गदरपुर के सेंट मैरी स्कूल की किताबों को दुकान स्वामी मनमाने तरीके से बेच रहे हैं। जहां दुकान स्वामी द्वारा अभिभावकों को एक के साथ ही अन्य किताबें जबरन थोपी जा रही है। जिससे आक्रोशित होकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ भी मौके पर पहुंच गए।
जहां अभिभावकों ने बताया कि उनके पास पूर्व में ही कुछ किताबें हैं लेकिन वह अन्य किताबों को देने की किताब विक्रेता से मांग कर रहे हैं लेकिन किताब विक्रेता द्वारा जबरन अन्य किताबें भी थोपी जा रही है।
वही व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा कि मामले का समाधान करा दिया गया है जिससे पुस्तक विक्रेता और अभिभावकों में सहमति बन गई है।