स्कूलों में मिला डेंगू का लार्वा, 3 स्कूलों सहित 6 लोगों पर लगा जुर्माना

0
767

नगर निगम की टीम को निरीक्षण में तीन स्कूलों सहित छह जगह डेंगू का लार्वा मिला। 

देहरादून नगर निगम की टीम ने लार्वा नष्ट कर इन पर जुर्माना लगा दिया। 

चेतावनी दी कि दोबारा लार्वा मिला तो पांच गुना जुर्माना लगाया जाएगा।

बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम की टीम माॅल, टावरों के बेसमेंट, छतों एवं घरों का लगातार निरीक्षण कर रही है।

बृहस्पतिवार को टीम की ओर से शहर में स्कूलों, निर्माणाधीन बिल्डिंग एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान एसजीआरआर स्कूल करनपुर में लार्वा मिलने पर स्कूल प्रबंधन पर दस हजार, ब्राइट स्कूल करनपुर पर दो हजार, द गुरुकुल इंटर कॉलेज पर दस हजार रुपये, लक्ष्मी विला जीएमएस रोड पर बीस हजार, उनीश खान अजबपुर पर दस हजार रुपये व तनिष्क कारगी चौक पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

सभी को सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा लार्वा मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

निगम की ओर से 14 वार्डों में फॉगिंग और दस वार्डों में लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here