स्टडी वीजा के नाम पर कर डाली 8 लाख की ठगी, इतने रुपयों की हुई थी डील

0
405

उत्तराखंड में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। विदेश में स्टडी के नाम पर एक लड़के ने आठ रुपयों की ठगी कर डाली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला उधमसिंहनगर जिले में सामने आया है। एक लड़के पर कनाडा का स्टडी वीजा बनवाने के नाम पर युवती से आठ लाख रुपये ठगने का आरोप है।

सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्राम कुआंखेड़ा गदरपुर निवासी गीता रानी पुत्री कश्मीर चंद ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह कनाडा में पढ़ाई करने जाना चाहती थी। गदरपुर निवासी एक युवक को स्टडी वीजा बनवाने के लिए 11 लाख रुपये दिए थे।

आरोप है कि इसके बावजूद उसका स्टडी वीजा नहीं बनवाया। मामले में उसने थाना गदरपुर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद आरोपी ने 10 फरवरी 2024 को राजीनामा करते हुए रकम वापस करने का आश्वासन दिया।

आरोपी ने उसे 3 लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी के आठ लाख रुपये नहीं दे रहा है। पीड़िता ने एसएसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी रकम वापस दिलाने की मांग की है। एसएसपी ने गदरपुर थानाध्यक्ष को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here