अवैध रूप खनन कर स्टॉक करने ओर चोरी से खनन सामग्री खरीदने का स्टोन क्रेशर स्वामियों पर आरोप लगाते हुए खनन कार्य से जुड़े ट्रांसपोर्टरों ने बाजपुर एसडीएम अमृता शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने एसडीएम से कार्यवाही की मांग की है।
बता दे कि बाजपुर में खनन कार्य से जुड़े ट्रांसपोर्टर एसडीएम कार्यालय पर एकत्र हुए। जहां ट्रांसपोर्टरों ने एसडीएम अमृता शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया कि ग्राम गोबरा, इटवा, जोगीपुरा आदि क्षेत्र में अवैध रूप से खनन सामग्री स्टॉक करके कोसी कांटा मार्ग से होकर चोरी का खनन स्टोन क्रेशरों में सप्लाई हो रहा है। जिस कारण रॉयल्टी वालों को नदी से खनन सामग्री उचित मूल्य पर नहीं मिल पा रही है। इसी कारण लोकल ट्रांसपोर्ट बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
इन लोगों का यह भी आरोप था कि स्टोन क्रेशर संचालकों ने चोरी का माल खरीदने के लिए क्रेशरों के पीछे से चोरी का रास्ता बनाया हुआ है। जिससे यह चोरी का माल ले रहे हैं और सरकार को कराड़ों के राजस्व की हानि हो रही हैं। इन लोगों ने एसडीएम से तुरंत इसका संज्ञान लेने और कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
इस मौके पर मनप्रीत सिंह, जगराज सिंह, हरदीप सिंह, जसवीर सिंह, इरफान, शमी खान, गुरप्रीत, रंजन पांडे, कपिल कुमार, बंटी, सोनू सिंह, रामेश्वर, मुजफ्फर अली, देवा, महेश, गोपाल, ब्रजेश यादव आदि ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।