पुलिस ने शहरभर में 147 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 25 सेंटरों का चालान किया गया। स्पा संचालकों को अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर विभिन्न थानों की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। पुलिस ने सभी स्पा सेंटर संचालकों को अपने यहां मौजूद दस्तावेज नियमित रूप से दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने इन सेंटरों के भीतर सीसीटीवी कैमरों की जांच की। यहां आने-जाने वाले ग्राहकों का रजिस्टर और स्पा सेंटर कर्मचारियों के सत्यापन के बाबत रिकॉर्ड खंगाले।
इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 15 स्पा सेंटरों का 81 पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया। 10 स्पा सेंटर का 83 पुलिस ऐक्ट में चालान हुआ। पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।