अचानक से आए स्पीड ब्रेकर से असंतुलित होकर बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य युवकों का उपचार चल रहा है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मामला उत्तर प्रदेश के स्वार थाना क्षेत्र के ग्राम नरपत नगर का है। जहां बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी वसीम पुत्र कलीम अहमद अपने दो अन्य रिश्तेदार युवकों के साथ बाइक से जा रहा था कि अचानक स्पीड ब्रेकर के आने से बाइक सवार युवकों का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। कार और बाइक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई की बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने वसीम को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य युवकों का उपचार काशीपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही उत्तर प्रदेश पुलिस दो अन्य युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। वसीम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने बताया कि स्पीड ब्रेकर के कारण आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसके चलते यह हादसा भी हुआ है।