भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां से जुड़े किसानों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान किसानों ने स्मार्ट मीटर योजना को रद्द किए जाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की है। साथ ही किसानों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दे कि भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा के नेतृत्व में किसान तहसील परिसर में एकत्र हुए। जहां से किसानों रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान किसानों ने स्मार्ट मीटर योजना को रद्द किए जाने वह विद्युत के उत्पादन व वितरण प्रणाली के निजीकरण पर रोक लगाई जाने, मीटर के फिक्स व अन्य चार्ज लेना बंद करने तथा विद्युत बिल पूर्व की भांति दो माह में जारी किया जाए और विद्युत विभाग के समस्त संविदा कर्मचारियों को स्थाई किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंपा।
इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष बल्ली सिंह सीमा ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना के नाम पर सरकार लोगों को लूटना चाहती है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही योजना को बंद नहीं किया गया तो हजारों की संख्या में लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
ज्ञापन देने वालों में निर्मल सिंह, जोगेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, पाल सिंह, दिलशेर सिंह, अजीत सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।