स्लॉटर हाउस बनवाने की मांग को लेकर लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
43

स्लॉटर हाउस बनवाने की मांग को लेकर नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष अकरम पठान ने मीट विक्रेताओं और अन्य लोगों के साथ मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने मामले का जल्द संज्ञान लेते हुए स्लॉटर हाउस को बनवाने की मांग की है। 

ज्ञापन में इन लोगों ने कहा है कि केलाखेड़ा के जुम्मा बाजार में 100 वर्ष पुराना स्लॉटर हाउस था। वर्ष 2019 में उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद इस हाउस को मानक पूर्ण न करने के कारण बंद कर दिया गया था। लोगों की मांग पर 19 अगस्त 2023 को नगर पंचायत बोर्ड के प्रस्ताव संख्या चार द्वारा नगर पंचायत बोर्ड की पूर्ण सहमति एवं बोर्ड में प्रस्ताव लाकर वार्ड नंबर-8 रत्ना मढैया केलाखेड़ा में स्लॉटर हाउस को नगर पंचायत कार्यालय द्वारा स्थान चयनित कर मंजूरी मिली थी।

आरोप लगाया कि इस स्लॉटर हाउस का कुछ लोगों ने राजनीतिक स्तर पर बेवजह विरोध किया। इस कारण अभी भी स्लॉटर हाउस नहीं बन पाया है। इन्होंने कहा कि केलाखेड़ा में चारों तरफ लाखों की संख्या में मुस्लिम आबादी है। इस कारोबार से सैकड़ों घरों की रोजी-रोटी चल रही है। इस क्षेत्र के आसपास कोई भी स्लॉटर हाउस स्थित नहीं है। उन्होंने कहा कि केलाखेड़ा में स्लॉटर हाउस नहीं होने से इधर-उधर मीट का अवैध कारोबार चलता है, जिससे अन्य समाज द्वारा समय- समय पर विरोध किया जाता है। इन लोगों ने केलाखेड़ा में स्लॉटर हाउस बनवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में शरीफ, हनीफ, शाहिद, रईस आदि मीट कारोबारी और नगर पंचायत वासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here