उत्तराखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी के बाद नया जोड़ा कश्मीर की हसीन वादियों में हनीमून मनाने के लिए चला गया। शादी के बाद नई नवेली बहुत खुश थी। दुल्हन को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हनीमून के दौरान उसके साथ यह हैरान करने वाली बात का सामना करना पड़ेगा।
नई नवेली दुल्हन को छोड़कर पति हनीमून में गैर महिलाओं से घंटों तक चेटिंग करता रहता था। दुल्हन ने जब इस बात का विरोध कि तो दोनों के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ था। आखिरकार, नई शादी का हवाला देते हुए दोनों ने खुद ही मामला सुलझा लिया था।
लेकिन, हनीमून के बाद हरिद्वार में घर वापिस पहुंचने पर भी पति की यह शर्मनाक हरकत कम नहीं हुई। गैर महिला से मोबाइल फोन पर चेटिंग का विरोध करने पर पति के साथ मिलकर ससुराल वालों ने महिला की पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया।
महिला हेल्पलाइन की रिपोर्ट के बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर के कंवर विला संत मोटर के पीछे रहने वाली साक्षी की शादी पिछले साल दिसंबर में अंकुर बांगा निवासी आर्य मोहल्ला अपोजिट अम्बिका मंदिर, अम्बाला के साथ हुई थी।
आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पति अंकुर, सास सुनीता बांगा, ससुर चंद्रमोहन, देवर दीपक बांगा ने दहेज उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि कश्मीर में हनीमून के दौरान उसके पति किसी अन्य महिला से चेटिंग में व्यस्त रहते थे।
उसने चार जनवरी को पति के मोबाइल फोन में एक अन्य महिला की चेटिंग और फोन कॉल्स देखी। इस बाबत पूछने पर पति ने उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि पति के मोबाइल फोन से चेटिंग मिलने का विरोध करने पर मारपीट कर गला दबाने का प्रयास किया गया।
सूचना देने पर मायके वाले उसे अपने साथ ले आए। एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि विवाहिता की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।