Saturday, May 17, 2025

Buy now

spot_img

‘हमारे आतंकवादी’ कहकर फंसे भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस ने बताया राष्ट्रविरोधी सोच का परिचायक

मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर विवादित बयानों के कारण गर्मा गई है। मंडला से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के आतंकियों को ‘हमारे आतंकवादी’ कहकर संबोधित किया। इस बयान ने राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

यह बयान उस वक्त आया जब सांसद कुलस्ते डिंडौरी जिले के अमरपुर में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए थे। समारोह के बाद जब मीडिया ने उनसे मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने जवाब में कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।

जुबान फिसली या सोच उजागर हुई?
कुलस्ते ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बहनों का बदला लेने का काम किया है। हमारी सेना ने देश और समाज के लिए पूरी क्षमता से जवाब दिया। ऐसे अधिकारी और सैनिक हम सब के लिए गौरव का विषय हैं। लेकिन ‘हमारे आतंकवादी’ जैसे शब्दों ने उनके पूरे बयान के प्रभाव को निगेटिव बना दिया। कुलस्ते ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने मंत्री विजय शाह का बयान देखा या सुना नहीं है, लेकिन जो देश के लिए बलिदान दे रहे हैं, उनके लिए सभी को गर्व होना चाहिए।

कांग्रेस ने साधा निशाना, पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कुलस्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि कैबिनेट मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आतंकियों को ‘अपना’ कह दिया। क्या भाजपा एक रणनीति के तहत मेरे मध्यप्रदेश की छवि खराब कर रही है? पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी कटघरे में खड़ा कर कहा कि आपकी चुप्पी ही इन नेताओं को बेलगाम बना रही है। कभी सेना के जांबाजों का अपमान होता है, तो कभी शब्दों से आतंकवादियों का सम्मान। यह आपकी कथनी और करनी में अंतर को दर्शाता है।

भाजपा की मुश्किलें बढ़ीं, विपक्ष बना रहा नैतिक दबाव
विपक्ष इस पूरे मामले को देश की सुरक्षा और सेना के सम्मान से जोड़कर देख रहा है। जहां कुलस्ते इसे जुबान फिसलने का मामला बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस और अन्य दल इसे भाजपा की छिपी मानसिकता और राष्ट्रविरोधी रुख का प्रतीक बता रहे हैं। फिलहाल भाजपा नेतृत्व की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!