हरियाणा में आयोजित बॉक्सिग चैम्पियनशिप में पिथौरागढ़ की खुशी ने स्वर्ण व अलिशा ने जीता कॉस्य पदक

0
58

पिथौरागढ़ रोहतक, हरियाणा में 19 जून से 25 जून, 2025 तक सम्पन्न हुई जूनियर नेशनल बालक-बालिका बॉक्सिग चैम्पियनशिप-2025 में पिथौरागढ़ की खुशी चंद ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक जीतकर जनपद एवं राज्य का गौरव बढ़ाया है। खुशी ने 44-46 भार वर्ग में पहले मुकाबले में यूपी, दूसरे मुकाबले में केरल, क्वार्ट्र फाइनल में पंजाब एवं सेमीफाईनल मंे चंडीगढ़ एवं फाइनल मुकाबले मे दिल्ली की मुक्केबाज को 3-2 से पराजित कर प्रतियोगिता में उल्लेखनीय जीत दर्ज की।

खुशी चंद वर्तमान में मल्ल एकेडमी में विजेन्द्र मल्ल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। खुशी चंद अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर निकिता चंद की बहन है तथा मूल रूप से बड़ालू गॉव की रहने वाली है।
खेल विभाग के अधीन संचालित आवासीय बालिका बॉक्सिग छात्रावास, पिथौरागढ़ में प्रशिक्षणरत अलिशा ने इसी चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीता। अलिशा वर्तमान में छात्रावास, पिथौरागढ़ में श्रीमती सुनीता मेहता एवं कै0 देवी चंद से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट ने बताया कि खुशी का चयन 15 से 30 अगस्त तक चीन में होने वाले ट्रेनिंग/टूर्नामेंट के लिये भी हुआ है तथा अक्टूबर में बहरीन में होने वाली एशियन यूथ चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की बालिका बॉक्सरों की उपलब्धि पर जिला बॉक्सिग संघ, पिथौरागढ़ के अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, सचिव अजय राठौर, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह बोहरा, कै0 देवी चंद, जर्नादन सिंह वल्दिया, राजेन्द्र सिंह जेठी, प्रकाश जंग थापा, विजेन्द्र मल्ल, निखिल महर, सुनीता मेहता, हेम उपाध्याय, जोगेन्दर बोहरा, महिमा विश्वकर्मा आदि जनपद के समस्त खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त कर बॉक्सरों को शुभकामनायें दी है।.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here