बाबा साहेब की प्रतिमा को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है। जहां ग्राम रतनपुरा में रविवार को ग्रामीणों ने स्वयं ही बाबा साहेब की प्रतिमा को हटा लिया और ग्रामीण सुनील कुमार के घर ससम्मान रख दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि उन्होंने कोर्ट के आदेश का सम्मान किया है, लेकिन वह इस जमीन की लड़ाई को कोर्ट में लड़ेंगे और केस जीतने के बाद अनुमति लेकर यहां पुनः प्रतिमा स्थापित करेंगे।
बता दे कि बाजपुर के ग्राम रतनपुरा के ग्रामीणों ने बीते वर्ष भूमि पर बाबा साहेब की प्रतिमा को स्थापित किया था। इस भूमि पर प्रीतपाल ढिल्लन ने अपना हक बताते हुए इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन में की थी। वहीं इसकी शिकायत प्रीतपाल ने हाईकोर्ट में भी की। जिसके बाद शिकायत की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रशासन को आदेश देते हुए 10 जून तक प्रतिमा को हटाने के आदेश दिए।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/हाथो-में-पेट्रोल-की-बोलते/
हाई कोर्ट के आदेशों का पालन कराने के लिए जब प्रशासन प्रतिमा को हटाने पहुंचा था तो ग्रामीणों ने विरोध किया था। वहीं इसके बाद प्रशासन ने कोर्ट से कुछ समय की और मोहलत मांगी थी। इसी को लेकर बीते दिन प्रशासनिक अमला गांव में पहुंचा था। जहां लोगों ने विरोध किया, लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण माने और उन्होंने स्वयं प्रतिमा विस्थापित करने पर हामी भरी।
रविवार को इन लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को सम्मान पूर्वक वहां से हटा लिया गौर गांव के सुनील के घर पर प्रतिमा को रखवा दिया। बीडीसी प्रदीप सागर ने बताया कि ग्रामीण इस लड़ाई को कोर्ट में लड़ेंगे और लड़ाई जीतकर पुनः यहां प्रतिमा को लगाएंगे। मौके पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गोस्वामी व पुलिस टीम भी मौजूद रही।