हाथों में पेट्रोल की बोतलें और जय भीम के लग रहे नारे बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के प्रति लोगों की आस्था को दर्शाता है। जहां बाबा साहेब की प्रतिमा को हटाने आई प्रशासन की टीम का लोगों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रहा। पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं मूर्ति को हटाने का प्रशासन को लिखित आश्वासन दिया।
वीडियो देखें : https://youtu.be/uxgK8wFrXIg?si=efhnlOffxsxBmxNV
बता दें कि बाजपुर के ग्राम रतनपुरा में विवादित भूमि पर ग्रामीणों द्वारा लगाई गई बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटाने के हाई कोर्ट द्वारा आदेश दिए गए हैं। जिसको लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। वही हाई कोर्ट के आदेशों का पालन कराने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार ग्रामीणों से वार्ता भी की गई, लेकिन ग्रामीणों द्वारा प्रशासन की बात पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके चलते एसडीएम राकेश चंद तिवारी, एसपी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, सीओ अन्न राम आर्य राजस्व व पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों के सहयोग से मूर्ति को हटाने के लिए मौके पर पहुंचे।
लेकिन भारी मात्रा में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम को देख ग्रामीण एकत्र हो गए। जहां लोगों ने हाथों में पेट्रोल की बोतलें लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया। जिसके उपरांत ग्रामीणों ने स्वयं रविवार सुबह 8:00 बजे तक मूर्ति को हटाने का लिखित रूप में आश्वासन दिया।
फेसबुक पर वीडियो देखें : https://www.facebook.com/share/v/q4FxpSfKwCX1o3ru/?mibextid=xfxF2i
इस दौरान एसडीएम राकेश सिंह तिवारी ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है लेकिन ग्रामीणों द्वारा मूर्ति को स्वयं हटाने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस फोर्स को भी बुलाया गया था।