हादसा : कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0
53

बाजपुर में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया, जहां कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दे कि बाजपुर में आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती है। जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं। वही ताजा मामला बाजपुर के बन्नाखेड़ा रोड का है। जहां मंगलवार देर रात बन्नाखेड़ा निवासी 20 वर्षीय सोनू बाइक से फल की क्रेट देने के लिए बाजपुर आया था कि बाइक से वापस घर जाने के दौरान सोनू की बाइक को बन्नाखेड़ा रोड पर तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों वाहन सड़क किनारे खेत में घुस गए।

मार्ग दुर्घटना में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। सोनू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार चालक को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here