हिंदू युवती लेकर भागे समुदाय विशेष के युवक को हिमाचल पुलिस ने बाजपुर से दबोचा

0
31

हिमाचल से फरार हुए युवक युवती की तलाश में हिमाचल पुलिस बाजपुर पहुंची। जहां हिमाचल पुलिस ने बाजपुर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर युवक ओर युवती को केशोवाला मोड के पास गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद हिमाचल पुलिस दोनों को अपने साथ हिमाचल ले गई।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी मनोज पुत्र रामरक्ष पाल अपनी पत्नी और बहन के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना में मजदूरी करता था। जहां से जुलाई माह में मनोज की बहन प्रेमवती संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई। जिसके बाद मनोज की तहरीर पर हिमाचल पुलिस ने 23 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवती की तलाश शुरू कर दी। वही हिमाचल पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के सम्भल निवासी सुहेल युवती को अपने साथ ले गया है।

https://youtu.be/RfZ5AEhfFVs?si=ZlHhNF9TZfgZ04tW

इसी के चलते हिमाचल पुलिस दोनों की तलाश करते हुए बाजपुर पहुंची। जहां हिमाचल पुलिस और बाजपुर कोतवाली पुलिस ने केशोवाला निवासी सुहेल के मामा के घर में छापेमारी की। वही पुलिस को देख युवक ओर युवती ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दोनों को गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि सुहेल हिमाचल के ऊना में शटरिंग और नाई का काम करता था। जहां दोनों को प्रेम हो गया और दोनों फरार हो गए।

इस दौरान हिमाचल पुलिस के एएसआई तजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस युवती की लंबे समय से तलाश कर रही थी। जिसे बाजपुर से एक युवक के साथ बरामद कर लिया गया है। जिसे हिमाचल लेजाया जा रहा है जहां अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान हिमाचल पुलिस के हेड कास्टेबल जसविंदर सिंह, बाजपुर हेड कास्टेबल गोविंद सिंह, कांस्टेबल जगदीश कोठियाल, महिला होमगार्ड खालिदा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here