उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। हेल्थ क्लब की आड़ में ग्राहकों को सेक्स ऑफर किया जा रहा है। संचालकों की ओर से लड़की सप्लाई के नाम पर ग्राहकों से मोटी रकम भी वसूली ला रही थी। पुलिस चार महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हरिद्वार जिले के कलियर में एक हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ कर चार महिला समेत नौ को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और कलियर थाना पुलिस ने सयुंक्त रूप से की। इस दौरान टीम ने आपत्तिजनक सामग्री भी मौके से बरामद की।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम को कलियर पुलिस और मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली कि ईद के पर्व पर नई बस्ती में बॉबी इंजॉय हेल्थ क्लब में क्लब की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा हैं। जिसकी सूचना पर मानव तस्कर विरोधी सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने हेल्थ क्लब पर छापा मारा।
इस दौरान पुलिस ने हेल्थ क्लब से चार महिला और पांच पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि मैनेजर अय्यूब मौका पाकर फरार हो गया। पकड़ी गई महिला बिजनौर, मुजफ्फरनगर और रुड़की की रहने वाली है।
उन्होंने बताया कि क्लब का मालिक बॉबी और मैनेजर अय्युब आपसी मिली भगत से काफी समय से गिरोह बनाकर अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहे थे। आरोपी सुहैल और जुल्फकार निवासी बन्दरजुड थाना बुग्गावाला, मोनू उर्फ मकर सिंह निवासी मानकपुर थाना झबरेड़ा, साहिल और शालिम निवासी नूर बस्ती थाना झबरेड़ा, मैनेजर अय्युब निवासी कलियर और हेल्थ क्लब के संचालक बॉबी निवासी मुकरर्बपुर कलियर और पकड़ी गई महिलाओं के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार में मुकदमा दर्ज किया गया।
फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। इस दौरान पुलिस ने पांच मोटर साईकिलों को भी सीज किया हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उप निरीक्षक बीएस चौहान, महिला उप निरीक्षक एकता मंमगाई, हेडकांस्टेबल सोनू कुमार मौजूद रहे।