हैलो मैं आंगनबाड़ी केंद्र रुद्रपुर से बात कर रहा हूं, तुम्हारी गर्भवती पत्नी के नाम पर 12 हजार 999 रुपए आए है, अपना मोबाइल नंबर भेज दो। ऐसा फोन आने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने एक युवक से हजारो रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि बाजपुर के सीता कॉलोनी निवासी विनोद सिंह ने कोतवाली में पुलिस को शिकायत कर बताया कि उसे रुद्रपुर आंगनबाड़ी केंद्र के नाम से एक व्यक्ति का फोन आया। जिसमें उक्त व्यक्ति ने विनोद की गर्भवती पत्नी को 12 हजार 999 रुपए की सहायता राशि दिए जाने की बात कही और एक लिंक उसके मोबाइल पर भेज दिया। जैसे ही विनोद ने उस लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से एक के बाद एक पैसे निकलते गए।
विनोद ने पुलिस को बताया कि उसके साथ 36 हजार रुपए की ठगी हुई है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना साइबर सेल को दे दी गई है और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

