उत्तराखंड में जब खाकी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता को सुरक्षित रखने का खाकी कैसे वादा पूरा कर पाएगी, यह कहना कोई गलत बात नहीं होगी क्योंकि होमगार्ड किडनैपिंग के मामले में 45 घंटे बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर पाई है। जिससे खाकी पर खादी का दबाव होना प्रतीत हो रहा है। वहीं पुलिस की लापरवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
वीडियो देखे : https://www.facebook.com/share/v/vAFEQakNgyN2xBUd/?mibextid=qi2Omg
बता दें कि मंगलवार को बाजपुर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने अवैध खनन सामग्री से भरे डंपर को पकड़ लिया था, जिसकी निगरानी के लिए तहसीलदार द्वारा होमगार्ड मोहम्मद असलम और मोहम्मद हुसैन को छोड़ दिया गया था। डंपर की निगरानी कर रहे होमगार्ड मोहम्मद असलम के साथ दबंगों ने मारपीट की और डंपर में बैठे मोहम्मद हुसैन को हथियारों के बल पर किडनैप कर लिया और रुद्रपुर तेल मिल के समीप सड़क किनारे फेक दिया। जिसके बाद खनन माफिया अवैध खनन सामग्री से भरे डंपर को अपने साथ ले गए थे।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/misc/संसद-की-सुरक्षा-में-बड़ी-च/
वही होमगार्ड मोहम्मद हुसैन द्वारा दोराहा चौकी में दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा 45 घंटे बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। होमगार्ड किडनैपिंग के मामले की सूचना मिलने के बाद जिला होमगार्ड कमांडेंट प्रतिमा बाजपुर तहसील पहुंची। जहां उन्होंने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और कोतवाल नरेश चौहान के साथ-साथ दोनो होमगार्ड से भी वार्ता की। जिसके उपरांत जिला होमगार्ड कमांडेंट, तहसीलदार और कोतवाल पुलिस टीम के साथ दोराहा चौकी पहुंचे।
यह है मामला : https://garjana.in/crime/खनन-माफियाओं-की-दबंगई-होम/
वहीं सूत्रों की माने तो उच्च अधिकारियों के दबाव के चलते दोराहा चौकी में होमगार्ड मोहम्मद असलम और मोहम्मद हुसैन के पुलिस द्वारा बयान दर्ज किया जा रहे हैं और मामले की जांच के लिए एसओजी टीम को भी बुलाया गया है। वही 45 घंटे बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि जब उत्तराखंड की मित्र पुलिस होमगार्ड की किडनैपिंग के मामले में तत्काल कार्यवाही नहीं कर पा रही, तो ऐसे में आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद उत्तराखंड की मित्र पुलिस से कैसे की जा सकती है।
इस दौरान बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और दोनो होमगार्ड के बयान भी दर्ज किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।