Sunday, November 24, 2024

Buy now

spot_img

04 भालूओं की पित्त की थैलियों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार देर रात देवाल अस्पताल तिराहे पर चैकिंग के दौरान दो लोगों को भालू की पित्ती की थैली के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस चौकी देवाल और एसटीएफ कुमाऊं व एएनटीआर की टीम ने मुखबीर की सूचना पर देवाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तिराहे पर रात 11 बजे दो लोगों को पैदल चल कर आते देखा। पुलिस ने इन दोनों को रोका और इनके बैग की तलाशी करने पर इनके पास से दो-दो पीस भालू की पित्ती के बरामद हुए।

देवाल के पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद रावत ने बताया है कि भालू की पित्ती के साथ देवाल के वाण गांव निवासी 52 वर्षीय बलवंत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह और कुलिग गांव निवासी 54 वर्षीय मेहरबान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह को पकड़ा है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो का विवरण

1.  बलवंत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट बाण थाना थराली जनपद चमोली
उम्र 55 वर्ष।
2- मेहरबान सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी ग्राम कॉलिंग थाना थराली जनपद चमोली उम्र 60 वर्ष

बरामद माल का विवरण

04 भालूओं की पित्त की थैलियां वजन 460 ग्राम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें।

एसटीएफ से संपर्क हेतु
0135-2656202
9412029536

STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, उत्तराखंड

1. निरीक्षक पावन स्वरूप2. उ0नि विपिन चंद्र जोशी

2. उ0नि विपिन चंद्र जोशी

3. अ0 उ0नि0 जगबीर शरण

4. मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह

5. आरक्षी वीरेंद्र चौहान

6. आरक्षी इसरार अहमद

थाना थराली पुलिस टीम
1-  उ0 नि0 विनोद रावत
2- आरक्षी कृष्णा भंडारी
3- आरक्षी प्रफुल्ल नौटियाल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!