10 साल की ‘खुशी’ पर गुलदार ने किया अटैक, निकली चीख पुकार और फिर…

0
45

अल्मोड़ा नगर से लेकर गांवों तक गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। छाना लोध पहाड़ में रविवार देर शाम गुलदार ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि बच्ची के शोर और आसपास के लोगों की सजगता से गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया।

वहीं, लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। रविवार देर शाम ग्राम पंचायत छाना लोध पहाड़ में चंदन लाल की 10 वर्षीय पुत्री खुशी किसी काम से पड़ोस में निकली थी। कमरे से बाहर निकलकर जैसे ही वह आंगन में पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

इस पर खुशी ने शोर मचा दिया। शोर सुन परिजन और आसपास के लोग जमा हो गए। हल्ला कर अन्य लोगों ने गुलदार को वहां से भगा दिया। इससे 10 वर्षीय बच्ची की जान बच गई। बच्ची के दांये पैर पर घाव हैं। देर रात परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।

बच्ची पर गुलदार के हमले की सूचना मिली है। फिलहाल बच्ची ठीक है। पीड़ित को नियमानुसार आर्थिक सहायता दे दी गई है। गांव में विभाग की टीम गश्त कर रही है। ट्रैप कैमरे भी लगा दिए गए हैं।

मोहन राम, वन क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा रेंज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here