Wednesday, April 2, 2025

Buy now

spot_img

10 साल के बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल, गेम खेलते वक्त अचानक बैटरी में हुआ धमाका

अगर आपके बच्चे को मोबाइल चलाने के आदत है और वह जरूरत से ज्यादा मोबाइल चलाता है तो आप सावधान हो जाइए, क्योंकि यह आदत किसी दिन बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां पर 10 साल के एक बच्चे के हाथ में अचानक से मोबाइल फट गया, जिससे उसके हाथ, गले एवं चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान मोबाइल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद बच्चे के माता-पिता उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस घटना में बच्चे की उंगलियों बुरी तरह चोटिल हो गई हैं, ऐसे में बेहतर इलाज के लिए उसे किसी बड़े अस्पताल में लेकर जाने की सलाह दी गई है।

यह मामला छतरपुर जिले के बाजना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कंजरापुर का है, जहां 10 साल के बच्चे अरविंद आदिवासी के साथ यह घटना हुई। हादसे के वक्त बच्चे के हाथ में जियो कंपनी का कीपैड मोबाइल था और वह उसमें गेम खेल रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल फटने से अरविंद घायल हो गया।

अचानक ब्लास्ट और बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर उसके पास पहुंचे, और वहां का मंजर देख दंग रह गए.। 10 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ तड़प रहा था। इसके बाद बच्चे के पिता दरबारी आदिवासी अपने बेटे को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मोबाइल में ब्लास्ट होने से अरविंद के हाथों की उंगलियों में बुरी तरह चोट आई है, साथ ही उसके सीने, पैर एवं मुंह में भी चोटें आई हैं।

मोबाइल की बैटरी फटने से हुआ हादसा

मामले की जानकारी देते हुए बच्चे के पिता दरबारी आदिवासी ने बताया कि मोबाइल की बैटरी गर्म होने के कारण फट गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मोबाइल बच्चे के हाथ में था, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे के पिता को समझ नहीं आ रहा है कि कीपैड वाला मोबाइल फोन कैसे फट गया।

उधर जब इस घटना के बारे में बाजना थाना प्रभारी आर.एस. सिकरवार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास इस मामले की जानकारी नहीं है, उन्हें मीडिया से ही इस बारे में पता लगा है।’ उन्होंने बच्चे के बारे में पता लगाकर इस मामले में पूछताछ करने की बात कही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!