12 फीट गहरे गड्ढे में खराब हुई मोटर को निकालने के लिए गए दो युवक अचानक बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को गड्ढे से बाहर निकाला और नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने दोनों युवकों का उपचार करने घर भेज दिया।
बता दें कि सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई घरों की मोटर खराब हो गई थी, वहीं बाजपुर के ग्राम महेशपुर में खराब मोटर को 12 फीट गहरे गड्ढे से बाहर निकालने के लिए देवेंद्र कश्यप पुत्र राम रतन गड्ढे में गया। जिसके बाद देवेंद्र बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद महिलाओं द्वारा शोर किए जाने पर बृजलाल सैनी देवेंद्र को बचाने के लिए गड्ढे में गया, लेकिन बृजलाल सैनी भी बेहोश हो गया। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।
वही चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जहां केतु सैनी व बूटा सिंह ने दोनों युवकों को गड्ढे से बाहर निकाला और नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने दोनों युवकों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया। वहीं लोगों ने बताया कि गड्ढे की गहराई ज्यादा होने के चलते दोनों युवकों को ऑक्सीजन की कमी होने के चलते दोनों युवक बेहोश हुए थे।