उत्तराखंड के एक विद्यालय में बच्चों को त्वचा रोग होने की शिकायत मिलने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल कैंप लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। जिसके चलते विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई।
बता दे कि उत्तराखंड के बाजपुर में वार्ड नंबर 12 स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बच्चों को त्वचा रोग होने की शिकायत मिलने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ पंकज माथुर के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम विद्यालय परिसर में पहुंची। जहां चिकित्सकों ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां वितरित की।
इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि जनजाति समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले कुछ छात्र छात्राओं को त्वचा रोग संबंधी शिकायतें सामने आई है। जिससे उनके अभिभावक भी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ पंकज माथुर से शिविर लगाकर बच्चों की जांच कराने के निर्देश दिए गए थे। इसी के चलते विद्यालय में कैंप लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।
वहीं स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने बताया कि पानी के कारण अधिकांश त्वचा रोग से संबंधित शिकायतें सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को दवाइयां वितरित की गई हैं और सावधानियां बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम बिष्ट अंकुर सिंह प्रदीप बिलवाल सचिन बिष्ट, शीला, पूजा कुमारी, प्रीति, अंचल, सुनीता, नीरज, रेखा, अमन कुमार, बसंत, अमित चौहान, राकेश गुप्ता, कर्मजीत सिंह सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।